Hindi News:होली पर मचे संग्राम और बयान बाजी पर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की प्रक्रिया आई है, यूपी के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के तिरपाल पहनकर नमाज पढ़ने जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा की हालत क्यों है। मोहब्बत दोनों तरफ से होगी एक तरफ से नहीं हो सकते। दत्तात्रेय होसबोले के भारत वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी मांग है कि देश का प्राचीन नाम भारत है तो भारत ही प्रयोग में होना चाहिए। महू की घटना पर उन्होंने कहा कि केवल शुरुआत है आगे हालात और बिगड़ेंगे इसका समाधान सनातन बोर्ड बनाने में ही है तभी स्थितियां काबू में आएंगे